राजस्थान में 18 जनवरी से खुल जाएंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल

95

 

जयपुरः राजस्थान सरकार ने कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल 18 जनवरी से खोलने का निर्णय किया है। बच्चे घर से स्कूल और स्कूल से घर तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे, इसको लेकर प्रत्येक जिले में मॉनिटरिंग की जाएगी। गृह विभाग के बाद बाल संरक्षण आयोग ने भी गाइडलाइन जारी की है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि कोरोना काल में बच्चे सुरक्षित रहे, इसको लेकर आयोग हर जिले में मॉनिटरिंग करेगा।

यह भी पढ़ें-शांति चाहते हैं पाकिस्तान और अफगान नेता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कोविड-19 के कारण करीब 10 महीने से बंद स्कूलों को अब चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। आयोग की ओर से जारी 35 बिंदुओं की एडवाइजरी की पालना कराने के लिए शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव से लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं। आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि कोरोना काल मे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आयोग पूरी तरह से गंभीर है। सरकार ने अन्य राज्यों के अध्ययन के बाद स्कूलें खोलने का निर्णय किया है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है, लेकिन बाल संरक्षण आयोग का भी दायित्व है कि संक्रमण के इस दौर में कोई स्कूल संचालक किसी तरह की लापरवाही नहीं बरते।

बेनीवाल ने बताया कि इसके लिए 35 बिंदुओं की एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बच्चों के घर से निकलने के समय से लेकर स्कूल पहुंचने और स्कूल से वापस घर आने तक के दौरान रखे जाने वाले उपायों के बारे में निर्देशित किया गया है। आयोग ने सभी जिला समितियों को भी निर्देश दिए है कि वो हर जिले में स्कूलों की व्यवस्थाओं को देखे। बेनीवाल ने कहा कि आयोग की गाइडलाइन निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू रहेगी।