शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बारिश का यह दौर अभी जारी रहने वाला है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने सोमवार यानी 14 अगस्त को पूरे राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद (Himachal school closed) रखने के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में सचिव शिक्षा अभिषेक जैन की ओर से रविवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इसके मुताबिक, भारी बारिश के बीच छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों (सरकारी और निजी) में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में हिमाचल में 17 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में ऊना और लाहौल-स्पीति को छोड़कर बाकी सभी 10 जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी दी गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 14 अगस्त को सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज बंद (Himachal school closed) रखने का फैसला किया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सार्वजनिक अवकाश है।
ये भी पढ़ें..24 घंटे काम करें अधिकारी, 15 अगस्त तक बहाल करें सभी सड़केंः सीएम सुक्खू
शिमला में 146 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। जगह-जगह भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम तक राज्यभर में भूस्खलन के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 621 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा 1814 बिजली ट्रांसफार्मर और 59 जलापूर्ति योजनाएं भी ठप हैं। मंडी और हमीरपुर जोन सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन दोनों जोन में 189-189 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा शिमला जोन में 146 और कांगड़ा जोन में 46 सड़कें बंद हैं। भूस्खलन के कारण मंडी जिले में मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग-21 और सोलन जिले में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है। मण्डी जिला में 1335 विद्युत ट्रांसफार्मर भी लाई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)