Sawan Month 2023: नई दिल्लीः भगवान शिव का अतिप्रिय माह सावन की शुरूआत हो चुकी है। सावन माह का पहला सोमवार 10 जुलाई को है। साल 2023 में सावन का महीना और भी ज्यादा खास है क्योंकि 19 वर्षों बाद सावन और पुरुषोत्तम मास एक साथ आ रहे हैं। सावन सोमवार का व्रत कर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत आराधना करने सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन सोमवार का व्रत करने से सुख, समृद्धि और उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त होता है। कुंवारी कन्याओं को भगवान भोलेनाथ की सावन में जरूर आराधना करना चाहिए। व्रत और पूजन करने में मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है। सावन सोमवार के दिन व्रत करने वाले भक्त को महामृत्युंजय मंत्र का जप जरूर करना चाहिए।
सावन सोमवार को बन रहा बुधादित्य योग
श्रावण के पहले सोमवार (10 जुलाई) को बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है। सावन को मनोकामना पूर्ति का माह कहा जाता है क्योंकि त्रिदेव में भगवान शिव ही ऐसे देवता है जिनकी सच्चे मन से पूजा की जाए तो वह जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। श्रावण सोमवार के दिन शिव पूजा जल्द फलित होती है। कई लोग श्रावण के दौरान सोलह सोमवार व्रत भी रखते हैं। सावन में इस बार 8 सोमवार पड़ रहे हैं। इसमें 4 शुद्ध मास और 4 अधिकमास के होंगे।
महामृत्युंजय मंत्र का अर्थ
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
अर्थ- हम इस संपूर्ण संसार के पालनकर्ता, तीन नेत्रों वाले भगवान शिव की पूजा करते हैं। इस संपूर्ण जगत में सुरभि यानी सुगंध फैलाने वाले भगवान शंकर हमें मृत्यु के बंधन से मुक्त करें, ताकि हम मोक्ष प्राप्त कर सकें।
महामृत्युंजय मंत्र जाप के समय बरतें ये ये सावधानियां
आप जिस भी मंत्र का जाप करना चाहते हैं उसे उच्चारण की शुद्धता के साथ ही जाप करें। जाप केवल रुद्राक्ष की माला पर ही करें। महामृत्युंजय जप के समय शिव की मूर्ति, चित्र, शिवलिंग या महामृत्युंजय यंत्र पास में रखना आवश्यक है। महामृत्युंजय जप हमेशा आसन पर बैठकर ही करना चाहिए। जप करते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। साथ ही इस मंत्र का जाप किसी निर्धारित स्थान पर ही करें। रोज-रोज अपना स्थान न बदलें।
ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 09 July 2023: आज का राशिफल रविवार 09…
शुद्ध मास के श्रावण का व्रत
पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023,
दूसरा सोमवार व्रत-17 जुलाई 2023,
तीसरा सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023,
चौथा सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)