Satyendra Jain Bail, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP Party) को बड़ी राहत मिली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी। उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई है। फिलहाल उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
Satyendra Jain Bail: कोर्ट में ही रोने लगी पत्नी
इससे पहले उन्हें स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल मई में जमानत मिली थी। तब वे 10 महीने तक जमानत पर रहे थे। इस साल उनकी नियमित जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने को कहा था। इसके बाद उन्होंने 18 मार्च को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। ईडी ने सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया था। लेकिन, कोर्ट ने कहा कि वे पहले ही इतनी लंबी सजा काट चुके हैं। ऐसे में उन्हें जेल में रखना उचित नहीं होगा। वहीं, कोर्ट परिसर में मौजूद जैन की पत्नी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रोने लगीं।
ये भी पढ़ेंः- By-Election 2024: अशोक गहलोत ने टाइमिंग पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग पर लगाए आरोप
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के केस में हुई थी गिरफ्तारी
इस बीच कोर्ट ने साफ कहा कि सत्येंद्र जैन न तो मामले से जुड़े किसी गवाह से मिलेंगे, न ही किसी सबूत को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे और न ही देश से बाहर जाएंगे। जैन के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल को अभी हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है। इससे कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। 30 मई 2022 को ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।
Satyendra Jain Bail: आप पार्टी में उत्साह का माहौल
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को ऐसे समय में जमानत मिली है, जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में सत्येंद्र जैन के बाहर आने से आम आदमी पार्टी को प्रचार में नई गति मिलेगी। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है। अब सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।