मुंबईः एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अच्छी कमाई की है। हालांकि, फिल्म की शुरुआत धीमी रही। इसके बाद देखा गया कि इस फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती गई। फिर सीधे 11वें दिन इसने खूब चर्चा बटोर ली है।
🤍🙏#SatyaPremKikatha in cinemas! pic.twitter.com/hfQGMDeJLA
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 10, 2023
ये भी पढ़ें..लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए विरूष्का, पत्नी के फोटोग्राफर…
बताया जाता है कि इस फिल्म की लागत 60 करोड़ रुपये थी। कार्तिक-कियारा (Kartik-Kiara) की फिल्म के निर्देशन की कमान डायरेक्टर समीर विद्वांस ने संभाली। फिल्म में सप्रिया पाठक और गजरात राव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इन दोनों ने कार्तिक के माता-पिता का किरदार निभाया है। अनुराधा पटेल और सिद्धार्थ रांदेरिया कियारा के माता-पिता की भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)