Home प्रदेश Satara: सूर्याची वाडी में पेड़ से टकराया अनियंत्रित वाहन, चार लोगों की...

Satara: सूर्याची वाडी में पेड़ से टकराया अनियंत्रित वाहन, चार लोगों की मौत

satara-accident

मुंबई: महाराष्ट्र के सतारा जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा (Accident in Satara) हो गया। यहां एक तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकरा गया, जिससे इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये लोग गुरुवार सुबह मंदिर जा रहे थे।

सातारा जिले (Accident in Satara) में स्थित सूर्याचीवाड़ी इलाके में गुरुवार को सुबह भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 5 घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सातारा के जिला अस्पताल में हो रहा है। इनमें से दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। सातारा जिले के पुलिस उपअधीक्षक अजय कोकाटे ने मौके का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..देश की ऐतिहासिक विरासत को संवारेगी महाराष्ट्र सरकारः सीएम एकनाथ शिंदे

कोकाटे ने मीडिया को बताया कि सातारा जिले (Accident in Satara) के खटाव तहसील के मायणी गांव के करीब दस भक्त देवदर्शन के लिए गुरुवार को सुबह वाहन से निकले थे। सूर्याचीवाड़ी इलाके में उनका चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसा इतना जोरदार था कि वाहन में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पांच लोग जख्मी हुए हैं। इन घायलों में ड्राइवर भी शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version