प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured जरा हटके

बलिया में रेत पर उकेरी सरदार पटेल की कलाकृति, लोगों की उमड़ी भीड़

PATEL

 

बलिया: देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती शनिवार को यूपी के बलिया में अनोखे अंदाज में मनायी गई। मशहूर रेत कलाकार रूपेश सिंह ने रेत पर सरदार पटेल की कलाकृति उकेर कर उन्हें याद किया, जिसे देखने लोग उमड़ पड़े।

काशी विद्यापीठ में कला के छात्र जिले के खरौनी निवासी रूपेश सिंह खास अवसरों पर रेत पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हैं। अपनी अंगुलियों के जादू से देश भर में ख्याति प्राप्त कर चुके रूपेश ने इस बार सरदार वल्लभभाई पटेल की हूबहू कलाकृति जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट में उकेरी। जिसे देखने जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही पहुंचे। उन्होंने सरदार पटेल को काफी देर तक अपलक निहारा और अपनी श्रद्धांजलि दी। यही नहीं शहर से काफी लोग सरदार पटेल की कलाकृति को देखने जुटे थे। सभी ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन किया।

यह भी पढ़ें-एक्सपायरी मसाले व सॉस से बन रहा था रेस्टोरेंट में खाना, संचालक पर हुई कड़ी कार्रवाई

रूपेश ने सरदार के चेहरे के बगल में गुजरात में बनी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार पटेल की 182 मीटर की आदम कद प्रतिमा) को भी उकेरा। उन्होंने रन फॉर यूनिटी लिख कर अपने तरीके से याद किया। डीएम ने रूपेश की बनाई कलाकृति को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से नए भारत का निर्माण किया।