दुबईः दुबई में एक भारतीय बच्चे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पोट्रेट तैयार किया है। बच्चे ने आगामी गणतंत्र दिवस पर मोदी को भेंट देने के लिए यह पोट्रेट बनाया है।
14 वर्षीय इस बच्चे का नाम सरन शशिकुमार है। वह मूल रूप से केरल का रहने वाला है। वह दुबई में न्यू इंडियन मॉडल स्कूल में पढ़ता है। बच्चे ने मोदी की पोट्रेट को गुरुवार रात विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन को सौंपी। जो हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करके लौटे हैं। इस संबंध में मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें सरन ससीकुमार द्वारा बनाई गई मोदी की तस्वीर पाकर अच्छा लगा। यह पोट्रेट छह लेयर की स्टेंसिल पेंटिंग से बना हुआ है।
यह भी पढ़ें-बगदाद में दोहरे आत्मघाती विस्फोट पर बोले इराक के पीएम, कहा-सुरक्षा…
सरन ने मोदी की वह तस्वीर बनाई है, जिसमें वह साल 2019 में सीआईएसएफ के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। इस तस्वीर में उन्होंने सीआईएसएफ के लोगो वाली टोपी पहनी हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में कोरोना काल के दौरान भी सरन ने 92 पोट्रेट बनाए थे, जिनमें यूएई के शीर्ष नेताओं की भी तस्वीरें थीं।