Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीसारा अली खान पहुंची बंगला साहिब, 'सोल सिस्टर' के साथ किए दर्शन

सारा अली खान पहुंची बंगला साहिब, ‘सोल सिस्टर’ के साथ किए दर्शन

Mumbai News : अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार को अपनी जिगरी दोस्त के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में दर्शन किए। बता दें, हाल ही में फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में अभिनय करने वाली सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सबसे अच्छी दोस्त सारा वैसोहा की पोस्ट को री-शेयर किया, इस फोटो में दोनों को ट्विनिंग किए हुए सफेद एथनिक सूट में देखा जा सकता है। बता दें, वैसोहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में गुरुद्वारे की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की।

फिल्म केदारनाथ से किया था डेब्यू 

 ‘केदारनाथ’ फेम दिवा ने भी अपने अकाउंट पर अपने फैंस के लिए अपनी यात्रा की तस्वीर शेयर की। बता दें, सारा ने 2018 में अभिषेक कपूर की रोमांटिक फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस ने एक हिंदू लड़की की भूमिका निभाई है, जिसे एक मुस्लिम लड़के से प्‍यार हो जाता है।

ये भी पढ़ें: अब्दू रोजिक को मिला अपना प्यार, अमीरा से की सगाई

गौरतलब है कि, सारा पिछली बार ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं। इसमें सारा अली खान के अलावा विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं उनकी अगली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘ईगल’ पाइपलाइन में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें