नई दिल्लीः बाॅलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के छोटे भाई इब्राहिम अली खान का आज 20वां जन्मदिन है। इस मौके पर सारा ने अपनी भाई इब्राहिम की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने तस्वीरों के साथ ही एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है।
उन्होंने लिखा कि ‘जन्मदिन मुबाकर पॉटर… मैं तुम्हे हमेशा बेस्ट कॉफी देने का वादा करती हूं। जब तू बीच पर मेरे साथ होगा तो तुझे स्टॉक करूंगी, तुझे प्यार से खिलाऊंगी, तुझे हमेशा इरिटेट करूंगी, हमेशा एक नवजात की तरह पोज देने के लिए फोर्स करूंगी और बेस्ट नॉक नॉक जोक्स सुनाऊंगी’। सारा ने जितनी भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उन सभी तस्वीरों में सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान बेहद खूबसूरत लग रहे है।
यह भी पढ़ें-म्यांमार में हुई हिंसा से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ‘भयभीत’! ट्वीट कर…
सारा अली खान अपने छोटे इब्राहिम अली खान के बेहद क्लोज हैं। हाॅल ही में वह अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालवीय वेकेशन के लिए भी गयी थी। जहां की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा की थी। 5 मार्च, 2001 को जन्मे इब्राहिम साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट छोटी सी भूमिका में नजर आये थे। इब्राहिम फ़िलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं इसके बावजूद वह अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं।