Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता के रिसॉर्ट पर लिया गया एक्शन, बुलडोजर से किया गया...

सपा नेता के रिसॉर्ट पर लिया गया एक्शन, बुलडोजर से किया गया ध्वस्त

SP Leader Resort Demolished :  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और करहल नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध रिसॉर्ट को मैनपुरी जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि, रिसॉर्ट सरकारी तालाब की जमीन पर बना था। जिसका ध्वस्तीकरण रविवार को जिले के तमाम बड़े अफसरों व पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में किया गया।

तालाब की जमीन पर बना था रिसॉर्ट 

बता दें, करहल कस्बे के मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी में चेयरमैन अब्दुल नईम का एक आलीशान रिसॉर्ट तालाब की जमीन पर बना था। बीते साल करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने सीएम योगी से मिलकर इसकी शिकायत की थी, वहीं सीएम योगी ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया।

सपा नेता के पत्नी के नाम था रिसॉर्ट

जांच में रिसॉर्ट चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर होने की बात सामने आई, जिसकी सुनवाई तहसीलदार करहल की कोर्ट में हुई। तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई पर तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद 2 सितंबर 2023 को तहसीलदार ने कोर्ट में रिसॉर्ट को अवैध मानते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया।

सीएम योगी ने दिए ध्वस्तीकरण के निर्देश

इस आदेश के खिलाफ चेयरमैन नईम की पत्नी फरजाना बेगम ने जिलाधिकारी से उनका पक्ष नहीं सुने जाने की बात कहकर शिकायत की। साथ ही जिलाधिकारी ने जांच में वादी की शिकायत को गलत बताते हुए तहसीलदार के रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण के आदेश को बरकरार रखा। इसके बाद ध्वस्तीकरण में देरी के चलते पूर्व चेयरमैन ने सीएम योगी से फिर मुलाकात कर पूरे मामले में जल्दी कार्यवाई करने की मांग की। उनकी इस मांग पर सीएम योगी ने डीएम मैनपुरी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: Kanwar yatra: स्वाती सिंह ने कहा- दुकानों पर नाम लिखने से बढ़ेगा भाईचारा…

SP Leader Resort Demolished 

सीएम योगी के आदेश के बाद जिले के अधिकारियों में हलचल बढ़ गई। इसके बाद रविवार को करहल एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ संतोष कुमार और कई थानों व पीएसी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 6-7 बुलडोजर का प्रयोग करते हुए रिसॉर्ट को ध्वस्त कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें