Home अन्य क्राइम Kolkata doctor rape murder case: संजय रॉय ने खुद को बताया निर्दोष,...

Kolkata doctor rape murder case: संजय रॉय ने खुद को बताया निर्दोष, कहा- ये सरकार की साजिश

sanjay-roy-declared-himself-innocent

कोलकाताः आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में आरोपी सिविक वालंटियर के खिलाफ सोमवार को सियालदह कोर्ट में आरोप तय करने की प्रक्रिया पूरी हो गई। कोर्ट ने कहा है कि 11 नवंबर से इस मामले की सुनवाई रोजाना होगी। इस मामले में आरोपी ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया और सरकार पर उसे फंसाने का आरोप लगाया।

Kolkata doctor rape murder case: क्या है मामला

9 अगस्त की रात को आर.जी. कर अस्पताल के चौथे तल्ले पर स्थित सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव मिला था। आरोपी सिविक वालंटियर को उसी रात दुष्कर्म व हत्या के आरोप में कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के बैरक से गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के 58 दिन बाद 7 अक्टूबर को सीबीआई ने अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया, जिसमें आरोपी सिविक वालंटियर को घटना का मुख्य अपराधी बताया गया। आरोप पत्र में आरोपी के खिलाफ कई वैज्ञानिक व फोरेंसिक साक्ष्य शामिल किए गए हैं। आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मामले में पूर्व प्राचार्य संदीप घोष व टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल से भी गहन पूछताछ की गई है।

यह भी पढ़ेंः-Agra fighter jet crash: वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

CBI ने साजिश की बात का किया खंडन

CBI ने मामले में किसी बड़ी साजिश की संभावना से इनकार किया है और कहा है कि जांच के बाद जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त आरोपपत्र दाखिल किए जाएंगे। आरोपी को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सियालदह कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, “मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा है और मेरे विभाग ने मुझे चुप रहने की धमकी दी है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version