Home फीचर्ड शिवसेना नाम और पार्टी सिंबल के लिए हुई 2 हजार करोड़ की...

शिवसेना नाम और पार्टी सिंबल के लिए हुई 2 हजार करोड़ की डील, संजय राऊत का CM शिंदे पर बड़ा आरोप

sanjay-raut

मुंबई: शिवसेना का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छिनने के बाद उद्धव गुट का भाजपा और शिंदे गुट पर लगातार हमला जारी हैं। अब इस सियासी दंगल में उद्धव ठाकरे गुट के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी कुद पड़े है है। राउत ने रविवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी सिंबल और शिवसेना का नाम हासिल करने के लिए 2,000 करोड़ रुपए की डील हुई है। राउत ने कहा कि अभी तक ये आंकड़े सामने आए हैं, लेकिन डील इससे कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है।

दरअसल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए संजय राउत ने रविवार को कहा कि विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जबकि सांसदों को खरीदने के लिए 100-100 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। संजय राउत ने यह भी कहा कि हमारे शाखा प्रमुखों और पार्षदों को खरीदने के लिए 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की बोली लगाई जा रही है। संजय राउत ने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन के एक करीबी बिल्डर ने उन्हें यह बताया है और उनके पास इसका सबूत है, जिसे वह जल्द ही सार्वजनिक करेंगे।

ये भी पढ़ें..MP: 20 फरवरी से शुरु होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, ये रही लिस्ट

हालांकि, संजय राउत के आरोपों को खारिज करते हुए शिंदे गुट के विधायक सदा सरवनकर ने कहा कि संजय राउत का दिमाग नहीं चल रहा है वो पागल हो गए हैं। शिंदे गुट के एक और विधायक शाहजी बापू ने कहा कि संजय राउत पागल हो गए हैं। वहीं, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने सवाल उठाया है कि क्या संजय राउत कोर्ट में अपना बयान दे सकते हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता देते हुए उसे चुनाव चिन्ह धनुष-बाण आवंटित करने का आदेश दिया था। एकनाथ शिंदे ने पिछले साल उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी और कई विधायकों और सांसदों का पक्ष लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version