संजय राउत के खिलाफ बदले व द्वेष की भावना से प्रेरित कार्रवाई निंदनीय : प्रियंका गांधी

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में शिवसेना सेना संजय राउत से ईडी की पूछताछ और उनपर हो रही कार्रवाई पर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा और इस कार्रवाई को बदले व द्वेष की भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया है।

प्रियंका गांधी ने कहा, भाजपा सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद संजय राउत जी के खिलाफ बदले व द्वेष की भावना से प्रेरित कार्रवाई निंदनीय है। भाजपा अपनी लोकतंत्र विरोधी राजनीति के विपक्ष में खड़ी आवाजों को दबाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। लेकिन, जनतंत्र में झूठ व दमन की लाठी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।

दरअसल ईडी ने पत्रा चाल घोटाले में पूछताछ के लिए राउत को अपने दक्षिण मुंबई कार्यालय में बुलाया था। यह मामला संजय राउत के एक करीबी प्रवीण राउत से सीधे संबंधित है। प्रवीण राउत एक इन्फ्रास्ट्रक्चर गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन में डायरेक्टर रहा है। यह कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. (एचडीआइएल) की ही एक शाखा मानी जाती है।

ईडी के अनुसार एचडीआइएल से प्रवीण राउत के खाते में करीब 100 करोड़ रुपये भेजे गए थे। फिर प्रवीण के खाते से अलग-अलग राशि उसके कुछ सहयोगियों, रिश्तेदारों एवं व्यावसायिक फर्मों को भेजी गईं। ईडी 4,300 करोड़ के पीएमसी बैंक घोटाले की भी जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)