Home फीचर्ड संजय लीला भंसाली ने इंडस्ट्री में पूरे किये 25 साल, आज के...

संजय लीला भंसाली ने इंडस्ट्री में पूरे किये 25 साल, आज के ही दिन रिलीज हुई थी पहली फिल्म

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर, स्क्रीनराइटर और म्यूजिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बतौर निर्देशक आज अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। बतौर निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म ‘खामोशी-द म्यूजिकल’ आज ही के दिन यानी 9 अगस्त, 1996 को रिलीज हुई थी। मनीषा कोइराला और सलमान खान अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

वहीं इस फिल्म को फिल्मफेयर का बेस्ट क्रिटिक अवार्ड भी मिला। हालांकि इससे पहले संजय फिल्म परिंदा में बतौर असिस्टेंट राइटर और फिल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ के राइटर के रूप में काम कर चुके थे। फिल्म ‘खामोशी-द म्यूजिकल’ के सफलता के बाद संजय लीला भंसाली 1999 में फिल्म हम दिल दे चुके सनम लेकर आये। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन-निर्माण से लेकर इसकी कहानी भी लिखी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद बॉलीवुड में हर कोई संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की ख्वाहिश रखने लगा।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की साजिश को पंजाब पुलिस ने किया विफल, ड्रोन के…

संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी और कई सितारों को बुलंदियों का आसमान बख्शा। इसके बाद संजय लीला भंसाली ने देवदास, ब्लैक, गुजारिश, गोलियों की रासलीला -रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत आदि शामिल हैं। संजय लीला भंसाली इन दिनों आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बना रहे हैं। फिल्म से आलिया भट्ट का लुक भी जारी किया जा चुका है और अब दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

Exit mobile version