काठमांडूः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी पाया है। हालांकि नेपाल की काठमांडू जिला कोर्ट ने अभी तक उनकी सजा पर फैसला नहीं सुनाया है। बताया जा रहा है कि आज शनिवार को सजा सुनाई जाएगी।
17 साल की नाबालिग लड़की का किया रेप
बता दें कि नेपाल के पूर्व कप्तान 23 वर्षीय संदीप लामिछाने को शुक्रवार को काठमांडू जिला न्यायालय की एकल-न्यायाधीश पीठ ने नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी पाया। पुलिस ने पुष्टि की कि होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लामिछाने लड़की के साथ था। अगली सुनवाई में लामिछाने की जेल की सजा पर फैसला किया जाएगा। लामिछाने को पिछले साल अगस्त में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की द्वारा काठमांडू के एक होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। हालांकि जनवरी में नेपाल की अदालत ने लामिछाने को रिहा कर दिया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।
ये भी पढ़ें..उराई में खुली यूपी की पहली क्रिक किंगडम क्रिकेट एकेडमी, रोहित शर्मा के भाई ने किया शुभारम्भ
आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग में खेले
बता दें कि 23 साल के संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। इतना ही नहीं अपनी खतरनाक गुगली और लेग स्पिन के कारण लामिछाने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग सहित दुनिया भर की प्रमुख टी20 लीगों में काफी लोकप्रिय क्रिकेटर थे। लामिछाने के नाम वनडे में दूसरा सबसे तेज 50 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
12 जनवरी को मिली थी जमानत
रिपोर्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को आदेश पारित किया। रविवार को अंतिम सुनवाई शुरू हुई, जिसके बाद फैसला सुनाया गया। काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को लामिछाने को बलात्कार का दोषी ठहराया। 12 जनवरी को पाटन हाई कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया था। लामिछाने की समीक्षा याचिका पर न्यायाधीश ध्रुव राज नंदा और रमेश दहल की संयुक्त पीठ ने शर्तों के साथ 20 लाख रुपये के जमानत बॉन्ड पर उनकी रिहाई का आदेश दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)