संदीप गोयल हत्याकांडः पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी: बड़वानी जिले के सेंधवा नगर में 30 नवंबर, 2021 को काटन व्यवसायी संदीप पिता केदारमल गोयल उम्र 41साल निवासी वसुतीर्थ कॉलोनी सेंधवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण की विवेचना के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। विवेचना मे आरोपी गोपाल पिता गोरखनाथ जाधव उम्र 43 साल निवासी निम्बार्क कॉलोनी गली नंबर 3 सेंधवा, बल्लु ऊर्फ बलवंत पिता सुरेश प्रजापति उम्र 25 साल निवासी नाथगली दारूगोदाम सेंधवा एवं राजा ऊर्फ अक्षय पिता सुनील पाटील उम्र 23 साल निवासी महावीर कॉलोनी सेंधवा को 3 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया।

विवेचना में प्राप्त साक्ष्य के अनुसार जीतू यादव ने संदीप गोयल को दारूगोदाम स्थित उसके ऑफिस की पहली मंजिल के रूम में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अन्य आरोपी गोपाल जाधव, बल्लु, तन्नु यादव, आदित्य शर्मा, राजा उर्फ़ अक्षय पाटील, करण चौहान, अभीषेक यादव, गोकुल सोनाने एवं भैया ऊर्फ गोली निवासी सेंधवा द्वारा घटना को छुपाने के उद्देश्य से मृतक को नारायणदास अस्पताल सेंधवा ले जाकर छोड़ दिया एवं कमरे की साफ सफाई कर दी। मृतक की कार एवं मोबाइल को छिपा दिया ।

यह भी पढ़ेंः-आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

विवेचना में गिरफ्तार आरोपीयों से मृतक संदीप गोयल का सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल एवं एक टोयोटा कंपनी की अर्बन क्रुजर सफेद रंग की कार तथा घटना स्थल जीतू यादव के दारूगोदाम स्थित ऑफिस की पहली मंजिल से खाली कारतूस का खोखा व अन्य सामग्री जब्त की गयी। विवेचना में साक्ष्य अनुसार धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस अधीक्षक बडवानी द्वारा जीतू यादव पर 10,000 रुपये एवं प्रत्येक फरार आरोपी पर 5000-5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी है। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना सेंधवा शहर एवं थाना सेंधवा ग्रामीण एवं सायबर सेल बड़वानी के थाना स्टाप की विशेष भूमिका रही है ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)