Home मध्य प्रदेश Bhopal News : अब बाजार में आसानी से मिलेगा सांची का नेचुरल...

Bhopal News : अब बाजार में आसानी से मिलेगा सांची का नेचुरल नारियल पानी, मंत्री पटेल करेंगे शुभारंभ

sanchi-coconut-water

Bhopal News : मध्य प्रदेश का सांची सहकारी दुग्ध संघ दूध, दही, श्रीखंड, बृज पेड़ा, केशव पेड़ा, सांची नीर और सांची खीर सहित अन्य उत्पादों के बाद अब अपना नया उत्पाद शुद्ध, नेचुरल और पाश्चुरीकृत “सांची नारियल पानी” बाजार में लाएगा।

डेयरी राज्य मंत्री करेंगे डेयरी प्लांट का शुभारंभ   

पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल आज यानी सोमवार को भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य डेयरी प्लांट में इसकी बिक्री का विधवत शुभारंभ करेंगे। वहीं जानकारी देते हुए भोपाल दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. तिवारी ने बताया कि, “सांची नारियल पानी” को नारियल उत्पादन क्षेत्र तमिलनाडु के पोलाची में 200 एमएल की बोतल में पैक कराया जाएगा। साथ ही इसका बाजार मूल्य 50 रुपये प्रति बोतल रहेगा।

सांची दुग्ध संघ की यह बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि अभी तक किसी भी दुग्ध सहकारी संघ ने पैक बोतल में नारियल पानी उपलब्ध नहीं कराया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सीएम डॉ. यादव और पशुपालन मंत्री लखन पटेल के नेतृत्व में सांची दुग्ध संघ निरंतर तरक्की कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

Bhopal News : जगह-जगह पर लगाए गए स्मार्ट सांची पार्लर  

बता दें, कुछ साल पहले तक 04 से 06 उत्पादों तक सीमित रहने वाला दुग्ध संघ अब 25 तरह के अपने उत्पाद बाजार में उपलब्ध करवा रहा है। इससे सांची पार्लर संचालकों की आय में वृद्धि हुई है और जगह-जगह पर स्मार्ट सांची पार्लर लगाए जा रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया कि, शुद्धता ही सांची की पहचान है। सांची द्वारा नारियल पानी बाजार में लाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को वाजिब दामों पर पर्याप्त मात्रा में शुद्ध नारियल पानी उपलब्ध करवाना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version