Home मध्य प्रदेश MP का सांची शहर बना देश का पहला सोलर सिटी, CM शिवराज...

MP का सांची शहर बना देश का पहला सोलर सिटी, CM शिवराज ने किया उद्घाटन

shivraj singh

भोपाल: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल सांची देश का पहला सौर शहर बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम सांची स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया, सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों जैसे कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नेट जीरो इंडिया के हर राज्य में एक सोलर सिटी विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक धरोहर “सांची” को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया गया है। शहर के नागौरी पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से स्थापित सोलर प्लांट से तीन मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर पांच मेगावाट किया जाएगा। इतना ही नहीं, लोगों ने अपने घरों पर सोलर पैनल भी लगवा लिया है, जो 25 साल तक बिजली देगा। करीब पांच साल में इसकी कीमत बिजली बिल के बराबर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-MP: साढ़े पांच करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार, 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

सांची सोलर सिटी सालाना लगभग 13747 टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करेगा, जो लगभग 2.3 लाख वयस्क पेड़ों के बराबर है। साथ ही सरकार और नागरिकों के ऊर्जा संबंधी खर्च में सालाना 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बचत होगी.

साँची शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के साथ-साथ इको-फ्रेंडली सुविधाओं के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम कर पर्यटन को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। “व्यक्तिगत सामाजिक दायित्व” की भागीदारी से विभिन्न स्थानों पर सोलर वाटर कियोस्क स्थापित किये गये हैं, इससे जनसुविधाएँ बढ़ेंगी। शहर में चार बैटरी चालित ई-रिक्शा चलेंगे, जो किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाते।

बैटरी रिक्शा में दुर्घटना का खतरा भी कम होता है. यह रोजगार का अच्छा जरिया बनेगा और इसकी बिजली की खपत भी कम होगी। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं और यह सस्ती भी होती जा रही हैं। शहर में बैटरी चालित दो कूड़ा वाहन भी चलेंगे। ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं जिनमें 4 वाणिज्यिक चार्जिंग पॉइंट और 3 ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं।

Exit mobile version