‘सनातन धर्म सबका, भाजपा को नहीं बनने देंगे ठेकेदार’, रामगोविन्द चौधरी का पलटवार

40

ramgovind-chaudhary

बलियाः मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन पर सनातन संस्कृति को खत्म करने के आरोप लगाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि भारत सनातन धर्म का देश है। यह हम सभी का है। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म जो कहता है। हमें वह लोग समझाते हैं जो धर्म का मर्म जानने के बाद भी झूठ फैलाते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद सिर्फ देश की जनता का ध्यान भटकाकर पैसा और वोट हासिल करना है। उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें राम जन्मभूमि आंदोलन के सूत्रधार शंकराचार्य को किनारे करने का उपदेश नहीं देना चाहिए। सनातन धर्म हम सभी का है। हम उन्हें धर्म का ठेकेदार नहीं बनने देंगे। सनातन संस्कृति की परंपरा में अर्धकुंभ को कुंभ कहने वालों ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट में शंकराचार्य को शामिल न कर देश-विदेश के करोड़ों सनातन धर्म प्रेमियों का अपमान किया है, अब जनता भाजपा को सबक जरूर सिखाएगी।

श्री चौधरी ने कहा कि जनता का ध्यान बुनियादी समस्याओं से भटकाने के लिए भाजपा यही खेल खेल रही है। कैसे देश में धार्मिक विवाद हो सकते हैं जिससे असली बातों से ध्यान भटक जाए? मैनपुरी लोकसभा और घोसी विधानसभा उपचुनाव नतीजों के बाद भाजपा हताशा और निराशा में है। वह समझ चुकी हैं कि 2024 के चुनाव में जनता जुमलेबाजी को खारिज कर देगी।

ये भी पढ़ें..iPhone 15 Pro Max की जबरदस्त डिमांड, जानें भारत में क्या…

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के 15 लाख रुपये के वादे का आधा भी जनता को नहीं मिला। देश में भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। जिस तरह मध्य प्रदेश में शिवराज बीजेपी, महाराज बीजेपी और नाराज बीजेपी बनी है, वही स्थिति दिल्ली में भी है। राष्ट्रवाद और सेना के मुद्दे इनके लिए मात्र वोट के लिए बनावटी, दिखावटी, मिलावटी और सजावटी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति व्यापक जन आक्रोश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)