Home मनोरंजन Bigg Boss OTT 3: नाश्ते को लेकर आपस में भिड़े सना मकबूल...

Bigg Boss OTT 3: नाश्ते को लेकर आपस में भिड़े सना मकबूल और साई केतन

bigg-boss-ott
bigg-boss-ott

Bigg Boss OTT 3: ड्रामा, फन और लड़ाई-झगड़ों से भरपूर रियलिटी शो “Bigg Boss OTT 3” का आगाज हो चुका है। इस बार शो में होस्ट के रूप में अनिल कपूर नजर आए। शो में हर बार की तरह इस बार भी जाने-माने चेहरों ने कंटेस्टेंट्स बनकर घर में एंट्री ली। शो में आए घरवालों को अभी एक दिन ही हुआ है कि लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं।

सना और साई के बीच हुआ झगड़ा

बता दें, टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल और एक्टर साई केतन राव के बीच खाने को लेकर झगड़ा हो गया। आने वाले एपिसोड में आप नाश्ते को लेकर दोनों को झगड़ते हुए देखेंगे। जिसके बाद घर के सदस्य वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन के ग्रुप में बंटते दिखाई देंगे। दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू होता है जब रणवीर शौरी बैलेंस डाइट को लेकर चिंता जताते हुए चंद्रिका दीक्षित और पायल मलिक से खाना बांटने में भेदभाव को लेकर सवाल करते हैं और इससे तीखी बहस शुरू हो जाती है। वेजिटेरियन कंटेस्टेंट राशन की कमी की बात कहकर रणवीर को समझाते हैं।

खाने को लेकर बढ़ी बहस

इस बीच सना और साई केतन के बीच बहस बढ़ जाती है। साई कहते हैं, “नाश्ते में सिर्फ दो अंडे एक्सेप्टेबल नहीं हैं। हम भूखे रह जायेंगे। अपने फैसले और राय हम पर न थोपें।” इस पर सना ने साई के लिए खाना बनाने से मना कर दिया। यह देख साई ने कहा, “मुझे तुम्हारा खाना या अंडे नहीं चाहिए। मुझे तुम्हारी बातें मानने की जरूरत नहीं है, तुम बिग बॉस नहीं हो। अपनी एक्टिंग बाहर के लिए बचाकर रखो और हर चीज में खुद को विक्टिम दिखाना बंद करो।”

ये भी पढ़ें: अटेंशन सीकर कहे जाने पर ‘वड़ा पाव गर्ल’ ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब  

वहीं दोनों के बीच बढ़ती लड़ाई को देख अन्य कंटेस्टेंट्स बीच-बचाव के लिए आते हैं और उन्हें शांत कराते हैं। बता दें, यह शो जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होता है। बता दें, इस बार घर में कुल 16 कंटेस्टेंट हैं, जिसमें लव कटारिया, नीरज गीयत, सना मकबूल, साईं केतन राव, नावेद शेख उर्फ नैजी, पौलोमी दास, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, शिवानी कुमारी, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, चन्द्रिका दीक्षित, विशाल पांडे, रणवीर शौरी, मुनीष खटवानी भी शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version