Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal News: मस्जिदों और घरों में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली...

Sambhal News: मस्जिदों और घरों में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली चोरी, DM-SP ने सुबह 5 बजे मारी रेड

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बिजली चोरी (Sambhal electricity theft) का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार सुबह करीब 5 बजे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मिलकर बिजली चोरी के नेटवर्क का पता लगाया। इस दौरान मस्जिदों,मदरसों और घरों की छतों पर अवैध कनेक्शन मिलने पर अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है।

Sambhal News: करीब 300 घरों में पकड़ गई बिजली चोरी

संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक के साथ लाउडस्पीकर चेक करने संभल (Sambhal) आए थे। डीएम ने कहा कि हम सुबह लाउडस्पीकर चेक करने आए थे। कई लाउडस्पीकर बंद भी करवाए गए हैं। कल (शुक्रवार) एक गिरफ्तारी भी की गई। कई घरों, मदरसों और मस्जिदों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। करीब 250 से 300 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।

छत के ऊपर अवैध बिजली घर बनाकर लोगों को बिजली दी जा रही थी। जिन लोगों के रूट पर बिजली चोरी (electricity theft ) पकड़ी गई है, उन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि जब तक संभल बिजली चोरी से मुक्त नहीं हो जाता, यह कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ेंः- महिला पर टूट पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड, नोंचे कपड़ा…25 से ज्यादा जगहों पर काटा

Sambhal News: मस्जिद की मीनार पर बना था पावर हाउस

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह संभल Sambhal में लाउडस्पीकर चेक किए जा रहे थे, इस दौरान पाया गया कि पूरे मोहल्ले में अवैध बिजली कनेक्शन के जरिए बिजली दी जा रही थी। बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की तो पता चला कि 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शन हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। करोड़ों की बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग काम कर रहा है। फिलहाल चार मस्जिदों से अलग-अलग तरह के तार निकले हैं। पूरी मीनार से पावर हाउस बनाकर अवैध बिजली दी जा रही थी।

Sambhal News: हटवाए गए अवैध कनेक्शन

इस कार्रवाई के दौरान डीएम और एसपी ने बिजली विभाग की टीम को बुलाकर छतों और बिजली के खंभों पर लगे अवैध कनेक्शन की जांच कराई। जांच के दौरान कई जगहों पर अवैध कनेक्शन पकड़े गए, जिनके जरिए बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली कर्मचारियों ने छतों पर चढ़कर टार्च की मदद से अवैध कनेक्शनों का पता लगाया।

इस अवैध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बिजली विभाग की टीम के साथ अवैध कनेक्शन हटवाए और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि इस प्रकार की चोरी से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें