Home मनोरंजन सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, खुद को बता रहा...

सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, खुद को बता रहा था लॉरेंस का भाई

salman-khan-film-sikandar-shooting

Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार उनके नाम पर धमकियां मिल रही हैं। एक बार फिर ट्रैफिक पुलिस को सलमान के नाम पर धमकी मिली। इस खबर से सनसनी मच गई। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऐसा करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

Salman Khan: कर्नाटक का रहने वाला है शख्स

खबर है कि सलमान खान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी भेजने वाले शख्स की पहचान हो गई है, वह कर्नाटक का रहने वाला है। उस शख्स का नाम विक्रम है और उसकी उम्र करीब 35 साल है। मुंबई पुलिस की सूचना पर कर्नाटक पुलिस ने विक्रम को हिरासत में ले लिया। कर्नाटक से विक्रम को हिरासत में लेने के बाद मुंबई पुलिस की टीम कल मुंबई पहुंचेगी। मुंबई पुलिस इस बात की जांच करेगी कि विक्रम ने धमकी क्यों दी और क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा है।

Salman Khan: 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई, जिसमें धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस ने आगे बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि यह लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है।

ये भी पढ़ेंः- वाराणसी में पत्नी और 3 बच्चों की गोली मारकर हत्या, तांत्रिक के कहने पर पूरे परिवार का किया खात्मा

कई बार मिल चुकी है धमकी

धमकी में कहा गया है कि ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें जान से मार देंगे, हमारा गैंग अभी भी सक्रिय है।’ अक्टूबर में भी सलमान को ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जानकारी दी थी कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version