Home फीचर्ड सिद्धार्थ के निधन से सलमान खान को लगा गहरा झटका, बोले-तुम्हारी हमेशा...

सिद्धार्थ के निधन से सलमान खान को लगा गहरा झटका, बोले-तुम्हारी हमेशा याद आएगी

मुंबईः बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई स्तब्ध है। सोशल मीडिया के जरिये सिद्धार्थ के तमाम चाहने वाले उन्हें श्रंद्धाजलि दे रहे हैं। वहीं इन सब के बीच अभिनेता सलमान खान ने भी ट्वीट कर सिद्धार्थ के निधन पर अपना दुःख व्यक्त किया है। सलमान के ट्वीट को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाना कतई मुश्किल नहीं कि सिद्धार्थ के निधन से उन्हें गहरा झटका लगा है।

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा-सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए। तुम्हारी हमेशा याद आएगी। परिवार को मेरी ओर से सांत्वना। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे! सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता बिग बॉस 13 से बना था। सिद्धार्थ जहां इस शो के कंटेस्टेंट थे वहीं सलमान इस शो को होस्ट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का बिडिंग कार्य 60 दिन में…

शो के तेरहवें सीजन में कई बार सिद्धार्थ-सलमान के बीच लड़ाई भी देखने को मिली थी। कई मौकों पर सलमान ने सिद्धार्थ की जमकर तारीफ की तो कई बार उन्हें डांटा भी। वह सलमान खान के बेहद करीब थे। इस सीजन के विनर सिद्धार्थ ही थे। लेकिन अब सिद्धार्थ नहीं बल्कि उनकी यादें रह गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version