Home मनोरंजन Salman Khan Birthday: इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाये सलमान सलमान,...

Salman Khan Birthday: इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाये सलमान सलमान, देखें पूरी लिस्ट

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 27 दिसंबर 2023 को सलमान खान अपनी जिंदगी के 58 साल पूरे कर लिए हैं। सलमान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो पिछले तीन दशक से ज्यादा समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अपने तीन दशक के लंबे करियर के दौरान उन्होंने एक नहीं कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसे उनके चाहने वाले पसंद करते हैं। सलमान ने अपनी फिल्मों और किरदारों से कई पीढ़ियों को प्रभावित किया। आज हम आपको अपने इस लेख में सलमान खान की कुछ शानदार और बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सुपरहिट साबित हुई हैं।

Tiger 3: सलमान खान ने इमरान हाशमी को किया किस, हैरान रह गए लोग

मैंने प्यार किया
साल 1989 में रिलीज सलमान खान की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में आती है। इस फिल्म में प्रेम का किरदार निभाकर सलमान खान ने रातों रात बुलंदियों को हासिल किया था। सूरज बड़जात्या निर्देशित इस प्रेम कहानी में भाग्यश्री ने फीमेल लीड रोल निभाया था। चेहरे की मासूमियत और स्वभाव के चंचलता ने फैंस को अपना दीवाना कर दिया।

साजन
साल 1991 में रिलीज हुई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा एक लव ट्रायएंगल स्टोरी थी।​ जिसमें सलमान के साथ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के गाने चार्टबस्टर पर आज भी टॉप पर हैं। ये उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आती हैं।

पैपराजी की इस हरकत पर भड़के Salman Khan, कहा- ‘पीछे हटो सब’, अब वायरल हो रहा वीडियो

हम आपके हैं कौन
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था। सलमान के साथ इसमे माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में थीं। इस फिल्म की बेशुमार सफलता ने सलमान के स्टारडम को मजबूती दी। ये उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में आती हैं।

करण अर्जुन
साल 1995 में रिलीज हुई राकेश रोशन द्वारा निर्देशित ये फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। इसमे सलमान के साथ शाह रुख खान, राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी और काजोल लीड रोल में नजर आए थे। ये सलमान के करियर की सुपरहिट फिल्म है।

जुड़वां
जुड़वां फिल्म में सलमान ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जो सबसे सफल रही। फिल्म में सलमान के अलावा करिश्मा कपूर और रम्भा लीड रोल में नजर आई थी।

हम दिल दे चुके सनम
सलमान खान ने एक बार फिर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम किया। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन फीमेल लीड रोल में थीं, जबकि अजय देवगन सहयोगी किरदार में थे। हम दिल दे चुके सनम बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और सलमान की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

तेरे नाम (2003)
सतीश कौशिक निर्देशित तेरे नाम तमिल फिल्म सेतु की रीमेक है जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस इंटेस लव स्टोरी में सलमान के साथ भूमिका चावला लीड रोल थीं। इस फिल्म में सलमान के किरदार को खूब पसंद किया गया था।

इसके अलावा सलमान खान ने वॉन्टेड (2009), दबंग (2010), एक था टाइगर (2012), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016) जैसी फिल्में हैं जिन्होंने ना सिर्फ सिनेमाघरों में अच्छी कमाई की बल्कि दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version