Saturday, October 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeमनोरंजनबिग बॉस के घर में सलमान ने किया कुछ ऐसा कि सब...

बिग बॉस के घर में सलमान ने किया कुछ ऐसा कि सब रह गये हैरान

मुबंईः बिग बॉस के घर में जो अब तक नही देखा गया वह वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिला। इस एपिसोड में सलमान खान को मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहने राखी सावंत का बेड साफ करते देखा गया।

दरअसल हुआ यूं कि निक्की तम्बोली ने राखी का बेड साफ करने से मना कर दिया था। जिस पर सलमान खान स्वयं घर में आकर राखी का बेड साफ कर निक्की को सबक सिखाते है। एपिसोड में एजाज खान, सलमान से शिकायत करते हैं कि निक्की ने कहा था कि मैं राखी का बेड नहीं बनाऊंगी। निक्की, सलमान को बताती हैं कि उन्हें बेड बनाना नहीं आता है।

यह भी पढ़ेंः-बर्थडे स्पेशलः पहली फिल्म के बाद ही ऋतिक ने सुजैन से की थी शादी, ऐसी थी इनकी लव स्टोरी

इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि आपको नहीं बनाना आता कोई बात नहीं, रुकिए मैं आता हूं। इसके बाद सलमान खान स्वयं घर में घुसते हैं और राखी का बेड बनाना शुरू कर देते हैं। वह राखी के बेड को साफ करते हैं। इस बीच अली गोनी कहते हैं रुक जाओ भाई। इस पर वह जवाब देते हैं क्यों भाई। इसके बाद वह राखी से पूछते हैं कि ठीक है? बेड बनाने के बाद सलमान खान कहते हैं कि कोई भी काम छोटा नहीं होता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें