नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में प्रेमिका की नृशंस हत्या (Sakshi Murder Case) करने वाले आरोपी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने अब आरोपी साहिल द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह चाकू रोहिणी सेक्टर-11 स्थित रिठाला से बरामद किया है। डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद आरोपी ने चाकू फेंक दिया था। चाकू बरामद होने के बाद मामले की जांच में आसानी होगी। इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें..Weather Update: नौ साल में पहली बार मई में नहीं चली ‘लू’, जून में कैसा होगा मौसम
10 से अधिक दोस्तों के बयान दर्ज
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में पीड़िता (Sakshi Murder Case) के 10 से अधिक दोस्तों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसके अलावा सीसीटीवी में दिख रहे आठ लोगों की पहचान हो गई है। पुलिस उनके बयान भी दर्ज कर रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता पर चाकू से करीब 40 बार किए थे ताबड़तोड़ वार। इसके बाद उसे भी पत्थर से कुचल दिया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें आरोपी लड़की पर बेरहमी से हमला कर रहा था। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने साक्षी के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उधर, आरोपी के मोबाइल की जांच करने पर पुलिस को कई चीजें मिलीं। इसमें साक्षी (Sakshi Murder Case) और साहिल के बीच घटना से पहले की बातचीत भी मौजूद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)