Saira Banu : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस Saira Banu ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिवंगत पति और महान अभिनेता Dilip Kumar को याद किया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में बताया कि दिलीप कुमार सबसे ‘देसी’ व्यक्ति थे और वह सच्चे देशभक्त थे। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अभिनेता के साक्षात्कार के कुछ पल, 1957 की फिल्म ‘नया दौर’ का गाना ‘ये देश है वीर जवानों का’ और 1986 की फिल्म ‘कर्मा’ का एक दृश्य शामिल है।
वीडियो शेयर कर हुईं भावुक
उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ऐसे कई पल आते हैं जब मैं रुककर सोचती हूं कि, मेरे लिए यह सब कैसे शुरू हुआ और आज यह सफर मुझे कितनी दूर ले आया है। हालांकि, मैं एक अंग्रेजी समाज में पली-बढ़ी हूं, लेकिन मेरा दिल हमेशा अपनी खूबसूरत मातृभूमि भारत से जुड़ा रहा है”। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “चाहे वह ‘आदाब’ हो जो अप्पाजी ने मुझे और सुल्तान भाई दोनों को बहुत प्यार से दिया था, या फिर वे स्वादिष्ट व्यंजन जिन्हें मैंने एक के बाद एक प्लेट में खाया। मैं हमेशा अपनी मातृभूमि की परंपराओं की ओर आकर्षित रही हूं”।
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की फिल्म ‘छावा’ का टीजर लीक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, दिलीप कुमार एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने न केवल अपनी कला के माध्यम से बल्कि अपने उदार धर्मार्थ कार्यों के माध्यम से भी अपने लोगों को अपना सब कुछ दिया। आपको बता दें कि, दिलीप कुमार का 2021 में लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।