मुंबईः बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में शिफ्ट किया गया। दिलीप कुमार के इंतकाल के बाद से ही सायरा बानो की तबीयत खराब चल रही है। बुधवार को उनकी तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सायरा बानो को ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल भी कम की परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके एक रिष्तेदार ने बताया कि सायरा बानो को माइनर हार्ट अटैक भी आया था। उनको तीन दिन पहले हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ था, लेकिन उनका ब्लड प्रेषर नार्मल नहीं हो पा रहा था।
यह भी पढ़ें-जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए राज्य में चलेगा…
अस्पताल में बुधवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है उल्लेखनीय है कि सायरा बानो के पति मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई को हुआ था। तब से ही वे काफी दुखी हैं और इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)