Home महाराष्ट्र Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले का मुख्य आरोपी ठाणे से...

Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले का मुख्य आरोपी ठाणे से गिरफ्तार, कुबूला अपना जुर्म

Saif-Ali-Khan-Attack

Saif Ali Khan Attack: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को रविवार सुबह महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने हमला करने की बात कबूल कर ली है। हमलावर ने गुरुवार तड़के बांद्रा अपार्टमेंट में सैफ पर चाकू से छह बार वार किया।

Saif Ali Khan Attack: आरोपी ने कई नामों की किया इस्तेमाल

गंभीर रूप से घायल सैफ को समय रहते लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस के मुताबिक आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास समेत कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपा रहा था। वह रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। पुलिस आरोपी के बारे में जांच कर रही है।

Saif Ali Khan Attack: इससे पहले मध्य प्रदेश के संदिग्ध को पकड़ा था

इससे पहले शनिवार शाम को सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में मध्य प्रदेश के दुर्ग से आरपीएफ ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। संदिग्ध को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से हिरासत में लिया गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि युवक का आपराधिक रिकॉर्ड था और उसे किसी अन्य मामले में हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan: सैफ से पहले शाहरुख के बंगले में हुई थी रेकी, CCTV फुटेज हुआ वायरल

Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस आया, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देख लिया और उन्होंने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर सैफ अली खान आ गए और उस शख्स से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया।

हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास भी फंसा हुआ था। सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अब एक्टर खतरे से बाहर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version