Home देश सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों ने सांसद दरबार पहुंचकर रोया दुखड़ा

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों ने सांसद दरबार पहुंचकर रोया दुखड़ा

भिवानी: रूपया निवेश के नाम पर देश के करीबन दस करोड़ ग्राहकों के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को लेकर रफूचक्कर हुई सहारा इंडिया के घोटाले के बाद से वर्ष 2015 से निवेशक अपने खून-पसीने की कमाई को वापिस दिलवाए जाने की मांग को लेकर संघर्षरत्त है। निवेशक देश भर में विभिन्न स्थानों पर कभी धरना, प्रदर्शन तो सांसद, विधायक व मंत्री से गुहार लगाने के बावजूद भी निवेशकों की समस्या का कोई हल नहीं हुआ।

भिवानी-महेंदगढ़ लोकसभा क्षेत्र के एक लाख से अधिक निवेशक भी इस चीट फंड घोटाले का शिकार हुए है, जिन्हे करीबन 200 करोड़ रूपये की चपत लगी। शनिवार को एक बार फिर से सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशक सांसद धर्मबीर सिंह के निवास पर पहुंचे तथा सांसद को ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री से उनकी फरियाद सुनते हुए उनकी खून-पसीने की कमाई वापिस दिलवाए जाने की मांग की। इस मौके पर पीड़ित निवेशक गणेशीलाल वर्मा, सुनीता, ममता ने कहा कि मेहनत-मजूदरी कर अपना घर चलाने वाले देश के करोड़ों लोगों ने सहारा कंपनी में निवेश किया, लेकिन इस कंपनी ने सभी लोगों को चूना लगाने का काम किया।

यह भी पढ़ेंः-पंजाब की जेलों में खत्म होगा VIP कल्चर, CM मान ने…

जिसके बाद से सभी निवेशक कंपनी में निवेश की गई अपनी मेहनत की कमाई वापिस लेने की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्यायालय में कमेटी गठित कर पैसा भुगतान के निर्देश दिए थे, लेकिन आज तक उस कार्य को पूरा नहीं किया गया है। जिसके लिए देश भर के निवेशक कभी सांसद, कभी विधायक तो कभी मंत्री के दरों की धूल फांकने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी है। सांसद दरबार पहुंचे सभी पीड़ित निवेशकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनका निवेश किया गया रूपया जल्द उन्हे वापिस नहीं मिला तो वे मजबूरन अपना आंदोलन तेज करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version