रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को डॉ. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित सदगुरु कबीर स्मृति महोत्सव (sadguru kabir smriti mahotsav) में शामिल हुए। बघेल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में एक साथ अनेक संतों को देखकर प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। संत कबीर यहां लोगों के दिलों में बसे हैं। छत्तीसगढ़ के कण-कण में संत कबीर की वाणी का वास है। उन्होंने अब तक अनुदान प्राप्त नहीं करने वाले प्रत्येक कबीर आश्रम को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा साधु-संत भारत में प्रकट हुए हैं। साधु-संत ही समाज की वर्तमान समस्याओं का समाधान और उत्तर देते हैं। अलग-अलग संतों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं। आज के समय में अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो वह डॉक्टर, डॉक्टर या हकीम के पास जाता है और अपना इलाज करवाता है। जब कोई व्यक्ति मन से बीमार हो जाता है तो उसका समाधान ऋषि-मुनि और गुरु करते हैं।
संतों के विचारों को अपने जीवन में उतारें: CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर आज नहीं रहे, लेकिन उनके संदेश को आगे बढ़ाने वाले संतों का सान्निध्य पाकर उनके दिखाए मार्ग पर चल सकते हैं। संतों के विचारों को अपने जीवन में धारण करें और सुखी जीवन व्यतीत करें। आज किसी को दुखी होने की जरूरत नहीं है, लोग खुशी बाहर ढूंढते हैं, जबकि खुशी हमारे भीतर बसती है। महोत्सव (sadguru kabir smriti mahotsav) का आयोजन सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन, छत्तीसगढ़ संत संगठन द्वारा किया गया था।
ये भी पढ़ें..VHP meeting in CG: रायपुर में विहिप की बड़ी बैठक, 400 पदाधिकारी होंगे शामिल
पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने भजन प्रस्तुत किए
समारोह (sadguru kabir smriti mahotsav) में पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने भजन प्रस्तुत किए। समारोह में बतौर अतिथि पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा शामिल हुए। कबीर स्मृति महोत्सव में देशभर से संतों ने शिरकत की। इनमें बाराबंकी (यूपी) के संत निष्ठा साहब, खरसिया के संत सुधाकर शास्त्री, कबीरमठ नदिया के आचार्य मंगल साहब, दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास, दामाखेड़ा परंपरा के प्रतिनिधि रविकर साहब, जगु साहब परंपरा के प्रतिनिधि संतजन, दयानम साहब परंपरा के प्रतिनिधि संतजन , सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन से संत गुरूजन एवं साध्वीजन शामिल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)