Womens T20 World Cup final: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 20 अक्टूबर को खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। न्यूजीलैंड की पुरुष टीम ने जहां 36 साल बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की वहीं कुछ ही घंटों बाद महिला टीम ने देश को पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप की ट्रॉफी दिलाई।
साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद कीवी टीम ने ये जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं ऑलराउंडर अमेलिया केर ने गिटार बजाया और पीछे खड़ी पूरी टीम गाना गाती रहीं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे हर कोई पसंद कर रहा है।
SA W vs NZ W Highlights: दक्षिण अफ्रीका फिर साबित हुई ‘चोकर्स’
उधर, दक्षिण अफ्रीका का दिल फिर टूटा। दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर ‘चोकर्स’ साबित हुई। तीन बार फाइनल पहुंची दक्षिण अफ्रीका को दूसरे पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। पिछले साल केपटाउन में उपविजेता, बारबाडोस में पुरुष फाइनल में उपविजेता और अब फिर दुबई में। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी।
हर विभाग में न्यूजीलैंड ने किया अच्छा प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले की बात करें दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 38 गेंदों पर 43 रन बनाए। ब्रुक हॉलिडे ने 28 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेंः- IND vs NZ 1st test : भारत पर न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, 36 साल बाद टीम इंडिया को उसके घर पर हराया
बल्लेबाजी के बाद अमेलिया केर गेंदबाजी में भी दिखाए हाथ
न्यूजीलैंड ने 158 रन बनाने बाद पिछली बार की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक कर चैंपियन बनने के उसके सपने को पूरा नहीं होने दिया। धीमी पिच पर 159 रनों का लक्ष्य बहुत ज्यादा था, जहां गेंद रुक-रुक कर आ रही थी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जैसा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में किया।
अमेलिया केर ने एक बार फिर अपनी लेग स्पिन का जादू दिखाया और 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मेयर ने भी 3 विकेट चटकाए। ईडन कार्सन, फ्रान जोन्स और हॉलिडे को 1-1 सफलता मिली।