Home खेल SA vs NED Weather Report: बारिश से रुका मैच, पहले गेंदबाजी करेगा...

SA vs NED Weather Report: बारिश से रुका मैच, पहले गेंदबाजी करेगा दक्षिण अफ्रीका

dharamshala-match

धर्मशाला: खराब मौसम (dharamshala weather) के चलते धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व कप के मैच के शुरू होने में देरी हो रही है। दो बजे के तय समय पर मैच शुरू नही हो पाया है। हल्की बूंदाबांदी (dharamshala weather) के चलते मैच के शुरू होने में देरी हुई है।

उधर, टॉस की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश (dharamshala weather) कुछ समय बाद रुक जाए और मैच शुरू हो। फिलहाल मैच का अभी तक करीब डेढ़ घंटा खराब हो चुका है। उधर, दर्शकों को उम्मीद है कि कम ओवरों का ही हो लेकिन मैच होना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Himachal weather: हिमाचल प्रदेश में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू, ठंड ने दी दस्तक

लाहौल स्पीति में बर्फबारी

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर (Himachal Snowfall) शुरू हो गया है। बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। लेकिन बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग से बर्फ को हटा कर वाहनों की आवाजाही पुना बहाल कर दी गई है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में सोमवार रात करीब 4 इंच बर्फबारी हुई है। ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।

हर तरफ गिरी बर्फ ने पहाड़ियों को खूबसूरत बना दिया है। पर्यटकों में बर्फबारी (Himachal Snowfall) देखने का खासा उत्साह है। पर्यटन नगरी मनाली में प्राकृतिक आपदा के बाद एक बार फिर से पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ गई है। ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी (Himachal Snowfall) के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। निचले क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश हो रही है। बर्फबारी ओर बारिश के कारण घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version