Home दुनिया युद्ध में रूस कम नहीं होने देगा सैन्य साजो सामान, यूक्रेन भेजी...

युद्ध में रूस कम नहीं होने देगा सैन्य साजो सामान, यूक्रेन भेजी हथियारों से भरी ट्रेन

कीवः यूक्रेन के युद्ध में अपने सैन्य साजो सामान का काफी हिस्सा गंवा चुकी रूस की सेना ने अब घातक हथियारों से सुसज्जित ट्रेन भेजी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि यह ट्रेन रूस के नियंत्रण वाले क्रीमिया के एक यार्ड से रवाना होकर यूक्रेन के मेलितोपोल पहुंची है। यह वीडियो कब शूट किया गया है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मगर उसके ऊपर जेड अंकित है।

यह निशान यूक्रेन से युद्ध में हिस्सा ले रहे रूस के हर हथियार पर अंकित है। इस ट्रेन में दो डीजल इंजन हैं। आठ अलग-अलग तरह की बोगियां हैं। ट्रेन के पीछे एक जेडयू-23 (ZU-23) डबल बैरल आटोमेटिक तोप लगी है। इससे कम ऊंचाई पर उड़ रहे एयरक्राफ्ट और जमीन पर मौजूद लक्ष्य को निशाना बनाया जाता है। इस ट्रेन की एक बोगी में किसी चीज को लपेटकर रखा गया है। द ड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कम से कम चार ट्रेनों को रूस ने चेचन्या और जार्जिया के युद्ध में भेजा था।

ये भी पढ़ें..धोखाधड़ी के मामले में गैर जमानती वारंट पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा,…

रूस ने घातक हथियारों से लैस अपनी इस ट्रेन को ऐसे समय पर यूक्रेन भेजा है जब उसकी सेना जंगी सामान की आवाजाही की समस्या से बड़े पैमाने पर जूझ रही है। यूक्रेन की सेना ड्रोन विमानों की मदद से रूस की लॉजिस्टिक (सैन्य तंत्र) शृंखला को जमकर निशाना बना रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह है कि 24 फरवरी को हमला करने वाली रूसी सेना अभी तक राजधानी कीव से दूर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version