Home दुनिया Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर लगेगा विराम…! ट्रंप ने पुतिन से...

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर लगेगा विराम…! ट्रंप ने पुतिन से की बात

rump- putin

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद फोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी। ट्रंप ने कहा कि यह बातचीत बहुत अच्छी और प्रोडक्टिव रही।

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध होगा समाप्त

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों नेताओं ने ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताई। ट्रंप ने कहा कि इस समझौते के तहत वे पूर्ण युद्ध विराम की दिशा में तेजी से काम करेंगे और अंततः रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस भीषण युद्ध को समाप्त करेंगे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता।” ट्रंप के अनुसार, शांति समझौते के कई महत्वपूर्ण तत्वों पर चर्चा हुई, जिसमें यह भी शामिल है कि हजारों सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है और दोनों देशों के नेता (राष्ट्रपति पुतिन-राष्ट्रपति जेलेंस्की) युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। ट्रंप ने इस प्रक्रिया को पूरी ताकत से लागू करने का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि यह युद्ध मानवता के हित में समाप्त होगा।

ट्रंप और पुतिन के बीच एक घंटे हुई बात

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक घंटे से अधिक समय तक फोन पर बातचीत हुई। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि बातचीत अच्छी चल रही है। कॉल का ब्योरा बाद में जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: गाजा पर हमास के ठिकानों पर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 66 की मौत

कीव ने पहले ही युद्ध विराम को लेकर योजना को अपनी मंजूरी दे दी है। पुतिन ने सैद्धांतिक रूप से इसका समर्थन किया है, लेकिन कुछ शर्तें रखी हैं, मुख्य रूप से यूक्रेन युद्ध विराम का इस्तेमाल सैनिकों को जुटाने या प्रशिक्षित करने या सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए नहीं करेगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार देर रात फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो निवास से वाशिंगटन डीसी लौटते समय कॉल करने की अपनी योजना की घोषणा की। यह कॉल पिछले सप्ताह मॉस्को में ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई बातचीत के बाद की गई है। विटकॉफ ने कहा है कि बैठक तीन से चार घंटे तक चली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version