नई दिल्लीः रूस के हमले के बाद यूक्रेन में दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहें हैं। भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर एक और भारतीय छात्र पर गोली से हमला कर दिया गया है। यूक्रेन की राजधानी से निकलने की कोशिश कर रहे भारतीय नागरिक हरजोत सिंह को गोली लग गई और वह इस समय कीव के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन पर हमले के विरोध और युद्ध रोकने की मांग को लेकर टॉपलेस होकर प्रदर्शन
दिल्ली के छतरपुर में रहने वाले हरजोत के भाई प्रभजोत सिंह ने आईएएनएस को बताया, “मैंने हरजोत से आखिरी बार 26 फरवरी को रात 9 बजे बातचीत की थी, उसके बाद से मैंने उससे बात नहीं की। 2 मार्च की रात को उसने परिवार से संपर्क किया और उन्हें अपनी चोटों के बारे में बताया।” प्रभजोत ने बताया, “उसने बताया कि कीव छोड़ने की कोशिश के दौरान उसे तीन से चार गोलियां लगीं। स्थानीय लोग उसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले गए और चार दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने डॉक्टर के सेलफोन से परिवार से संपर्क किया।”
उन्होंने आगे कहा, “हम दूतावास भी गए, उन्हें सभी दस्तावेज दिए, क्योंकि हरजोत को गोली लगने के समय वे खो गए थे।” हरजोत के परिवार ने सरकार से उन्हें आगे के इलाज के लिए जल्द से जल्द दिल्ली लाने का आग्रह किया है। जानकारी के मुताबिक, हरजोत अपने दोस्तों के साथ सीमा पर पहुंचने की कोशिश कर रहा था और उम्मीद थी कि वह कीव से ट्रेन पकड़कर किसी तरह लवीव पहुंचेगा। हालांकि, उसे और उनके साथियों को ट्रेन में बैठने की ‘अनुमति’ नहीं दी गई थी। उसे उस समय गोली मार दी गई, जब वह और उसके दोस्त स्टेशन से बाहर आ रहे थे। हरजोत यह नहीं देख पाया कि गोली किसने चलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)