Home अन्य क्राइम हिरासत में युवक की मौत पर बवाल, चौकी में तोड़फोड़ कर वाहनों...

हिरासत में युवक की मौत पर बवाल, चौकी में तोड़फोड़ कर वाहनों में लगाई आग, दो पुलिसकर्मी निलंबित

आसनसोलः पश्चिम बंगाल पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी। घटना को लेकर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आसनसोल में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताया गया कि पुलिस ने सोमवार की रात को बराकर इलाके से अरमान को उठा ले गयी थी। मंगलवार को अरमान के परिजन पुलिस चौकी पहुंचे, तब पता चला कि अरमान बीमार पड़ गया है और उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां जाकर पता चलता है कि अरमान की मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने बराकर पुलिस चौकी पर ईंट पत्थर फेंके और चौकी के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया गया।

लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। विरोध के चलते इलाके की दुकानें बंद कर गयी। यातायात भी बाधित रहा। उपद्रव की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने स्थिति पर नियंत्रण किया। बराकर निवासियों का आरोप है कि अरमान खान नाम के युवक को बराकर पुलिस चौकी के कर्मी सोमवार रात उठा ले गए थे। मंगलवार को उसकी मौत की सूचना मिली है। प्रदर्शनकारी सिकंदर अंसारी ने बताया कि मुझे नहीं पता कि अरमान खान के नाम पर क्या केस था।

यह भी पढ़ेंः-विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं राहुल वैद्य, 16 जुलाई को दिशा संग लेंगे सात फेरे

इस घटना को लेकर बराकर पुलिस चौकी प्रभारी अमरनाथ दास और प्रशांत कुमार पाल को निलंबित कर दिया गया है। इलाके में तनाव की स्थिति है। एहतियात के तौर पर विभिन्न संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Exit mobile version