Home फीचर्ड Rubina Dilaik का पल्लू थामे ‘गुलाबी इश्क’ में डूबे अभिनव, कपल की...

Rubina Dilaik का पल्लू थामे ‘गुलाबी इश्क’ में डूबे अभिनव, कपल की केमेस्ट्री पर फैंस हुए फिदा

rubina-dilaik-abhinav-shukla

मुंबईः बिग बॉस विनर रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने टीवी जगत से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की है और आज उन्होंने अपनी मेहनत के दम सफलता की ऊंचाईयों को हासिल किया है। सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में किन्नर की भूमिका निभाकर रूबीना ने वह कर दिखाया जिसे करने से पहले कई एक्ट्रेस सोचती हैं। इस सीरियल में रुबीना की अदायगी की काफी तारीफ हुई थी।

ये भी पढ़ें..सुकेश ने जेल से जैकलीन को लिखा पत्र, बोला-माई लव तुम्हें…

खुले बाल, हाथों में मेहंदी, आंखों पर काला चश्मा लगाये हुए रूबीना काफी हसीन लग रही हैं। रूबीना ने सोशल मीडिया पर चार फोटोज शेयर की है। लेकिन सबसे ज्यादा पहली तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है। इस तस्वीर में अभिनव रूबीना के दुपट्ट का पल्लू पकड़े हुए हैं और रूबीना के चेहरे पर एक मासूम स्माइल है। फैंस इस तस्वीर में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद आ रही हैं। रूबीना और अभिनव (Rubina And Abhinav) की जोड़ी टीवी जगत की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं। बिग बॉस के घर में दोनों ने यह खुलासा किया था कि वह डिवोर्स लेने वाले हैं। लेकिन शो में साथ रहकर उन्होंने अपने फैसले पर पछतावा हुआ और उन्होंने तलाक लेने का निर्णय अपने दिमाग से निकाल दिया। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद से वह एक खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version