जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी किए गए है। परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा में 20 हजार से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च 2022 को राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। लगभग 20 हजार 114 अभ्यर्थी 110 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह नौ से बारह बजे तक और दो से शाम पांच बजे तक होगी। उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म की तारीख डाल कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आईडी में सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी की मूल प्रति भी साथ लेकर जाना होगा। इसके साथ ही परीक्षा समय से एक घंटा पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों को पहले ही पढ़ने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें..IND vs SL 2nd Test: बुमराह के तूफान में उड़े श्रीलंकाई…
परीक्षा वर्णनात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली बॉल पेन के साथ सामान्य जेल पेन, स्याही पैन और आवश्यकता अनुसार पेंसिल, रबड़ एवं स्केल ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 19 मार्च 2022 को शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट में अन्य दस्तावेज ई-मेल examplannning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेज कर मोबाइल नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के फोन नंबर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)