उज्जैनः मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को महाकाल लोक के बाद एक और सौगात मिली है। यहां रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दो किलो मीटर लम्बा रोप-वे बनेगा। सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक दो किलोमीटर लम्बाई के रोप-वे टेंडर को 209 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इसके निर्माण से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी पांच मिनट में तय होगी।
ये भी पढ़ें..Karva chauth: सुहागिनों ने निर्जला व्रत रह कर पति की लम्बी उम्र के लिए की प्रार्थना, देखें तस्वीरें..
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक जुलाई-2023 से रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिये फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ बस और कार पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक सुबह छह बजे से श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की शयन आरती तक अर्थात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। श्री महाकाल लोक में प्रवेश रात में 10 बजे तक दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी मंजूरी
गौरतलब है किआठ महीने पहले उज्जैन में 534 किलोमीटर लम्बी सड़कों का शिलान्यास करने आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवेदन पर इंदौर गेट रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक एयर टैक्सी चलाने को रोप-वे बनवाने की घोषणा की थी। कहा था कि आप प्रस्ताव बनाकर भेजें, मैं वचन देता हूं कि कर दूंगा। इसी कड़ी में दो महीने पहले इंदौर आगमन पर उन्होंने रोप-वे निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। गुरुवार को मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ की बैठक में उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया की मांग पर रोप-वे निर्माण के लिए राशि मंजूर कर दी। घोंसला से आगर तक फोरलेन बनाने को भी तकनीकी स्वीकृति दी। उज्जैन-उन्हेल- नागदा-जावरा को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए सर्वे कराने को निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने किया है महाकाल लोक का लोकार्पण
बता दें कि 11 अक्टूबर को ही पीएम मोदी ने उज्जैन में बने ”महाकाल लोक” का लोकार्पण किया था, इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें पीएम मोदी सहित कई बड़े अतिथि मौजूद रहे थे। महाकाल लोक को लोकार्पण के बाद से ही जनता के लिए खोल दिया गया है, ऐसे में अब यहां और भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उज्जैन में रोप-वे बनने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले भक्त रेलवे स्टेशन से सीधे बाबा महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। जिससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि उन्हें आने जाने में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)