Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलरोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि, चैंपियंस लीग में की सर्वाधिक मैच...

रोनाल्डो के नाम एक और उपलब्धि, चैंपियंस लीग में की सर्वाधिक मैच खेलने का बनाया रिकॉर्ड

बर्न: मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है। यूइएफए चैंपियंस लीग के पहले ग्रुप मुकाबले में बीएससी यंग बॉयज के खिलाफ मैच में उतरते ही रोनाल्डो ने लीग में सर्वाधिक 177 मैच खेलने के रियल मेड्रिड के पूर्व खिलाड़ी इकेर कैसिलास के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हालांकि इस मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें..धान की फसल के लिए संजीवनी बन बरस रहीं बारिश की बूंदे, एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार

चैंपियंस लीग में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में रोनाल्डो अब संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। जबकि जावी हर्नांडेज (151) तीसरे और लिओनेल मेसी (149) चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा रोनाल्डो पहले से ही चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 135 गोल और 42 असिस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं। मैच की बात करें तो ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में यंग बॉयज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। यूनाइटेड की तरफ से रोनाल्डो ने एकमात्र गोल किया जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें