Home खेल Champions Trophy से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

Champions Trophy से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

rohit-sharma

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 23 जनवरी से मुंबई के एमसीए-बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने की पुष्टि की है। चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, “हां, मैं खेलूंगा।”

इस हफ्ते की शुरुआत में रोहित मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं। बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया है, जिसके चलते ये कयास लगाए जाने लगे थे।

रोहित ने कहा-खिलाड़ियों को नहीं मिलता मौका

हालांकि रोहित ने यह भी साफ किया कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का समय कम ही मिलता है। उन्होंने कहा, “अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि क्रिकेट चलने के दौरान हम 45 दिन घर पर बैठे हों। आपको वह समय आईपीएल खत्म होने के बाद ही मिलता है और फिर कुछ नहीं होता।” रोहित ने कहा कि भारत का घरेलू सीजन अक्टूबर या सितंबर से शुरू होकर फरवरी या मार्च में खत्म होता है। यह वह समय है जब भारतीय टीम काफी क्रिकेट खेलती है।

ये भी पढ़ेंः- सिराज को क्यों किया गया बाहर ? रोहित शर्मा ने बताई वजह

2015 में आखिरी बार खेले थे रणजी ट्रॉफी

उन्होंने कहा, “इसलिए जो खिलाड़ी कुछ खास फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं और उनके पास समय है, वे घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं।” रोहित ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2015 में खेली थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान टेस्ट फॉर्म में गिरावट के बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version