नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई विवादों को खारिज कर दिया है। हालांकि उनके एक बयान से अब नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली में आ रही अनबन की खबरों के बीच कोहली ने चुप्पी तोड़ते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के उस दावे को पोल खोल कर रख दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा को वनडे कैप्तान बनाने से पहले विराट से बात की गई थी। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि उनसे कोई बात-चीत नहीं की गई थी और मीटिंग में बताया गया था कि मैं वनडे कप्तान नहीं हूं।
ये भी पढ़ें..लॉटरी की भविष्यवाणी गलत साबित होने पर व्यक्ति ने बाबा को उतारा मौत के घाट
गांगुली का दावा निकला झूठा
बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा था कि वनडे कप्तानी को लेकर विराट से उनकी और चीफ सिलेक्टर की बातचीत हुई थी। इसके अलावा भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी उपलब्धता पर अनिश्चितता के बादल साफ करते हुए कहा कि वह एकदिवसीय श्रृंखला में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
हमने बीसीसीआई से नहीं को कई बात
कोहली ने कहा कि मेरी बीसीसीआई से आराम करने को लेकर कोई बातचीत ही नहीं हुई थी। मुझसे मीटिंग से डेढ़ घंटा पहले संपर्क किया गया था। इस दौरान कोई और संपर्क नहीं किया गया था। चीफ सिलेक्टर ने मुझसे टेस्ट टीम के चयन को लेकर बात की थी। पांचों चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं अब वनडे कप्तान नहीं हूं। ये ठीक था।
उन्होंने कहा, “मैंने यह कहने के लिए बीसीसीआई के साथ कोई संवाद नहीं किया कि मैं आराम करना चाहता हूं। इसलिए कुछ चीजें थीं जो अतीत में भी आई थीं, जहां कहा गया था कि मैं किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहा था या कुछ ऐसा भी था जो सच भी नहीं था। इसलिए ये सभी लोग जो अपने स्रोतों पर ये सब बातें लिख रहे थे, वे बिल्कुल विश्वसनीय नहीं हैं। इसलिए जैसा कि मैंने कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए एकदिवसीय मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हूं और मैं हमेशा खेलने के लिए उत्सुक था।”
गौरतलब है कि भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगा, जो 26 दिसंबर से 23 जनवरी 2022 तक चलेगी। टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा होनी बाकी है।
ये है पूरा मामला-
इसी महीने की आठ तारीख को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का एलान किया। इसमें विराट कोहली को कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया। इसी दिन चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित कर दिया। यही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए इसे चयनकर्ताओं का सुझाव बताया।
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आनी शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसत विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी खफा हैं। यही वजह है कि वह टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं। अब विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं इस पर आज उनके खुद बयान देने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)