नई दिल्लीः रियायत दर पर फोन देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो जालसाजों को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित रोहिणी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर देश के कई राज्यों के लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने यहां काम करने वाली दो महिला टेली कॉलर को जांच में जुड़ने के लिए नोटिस दिया है। कॉल सेंटर से पुलिस ने 20 रजिस्टर, दो मोबाइल फोन, 16 बड़े बोरे जिनमें छह सौ मोबाइल पार्सल बॉक्स, 18 तैयार मोबाइल बॉक्स, जिसमें बारकोड लगा हुआ था, एक लैपटॉप और 26 छोटे कीपैड वाले फोन बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी इलाके में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। लोगों को रियायती दाम पर फोन देने का झांसा देकर ठगी करते हैं। सूचना को पुख्ता करने के बाद साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने सेक्टर 2 रोहिणी स्थित एक मकान पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने दो जालसाजों और दो महिला टेली कॉलर को पकड़ा। बाद में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने के आरोप में भजनपुरा निवासी अमित कुमार और मंगोलपुरी निवासी गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दोनों महिला टेली कॉलर को जांच में जुड़ने का नोटिस दिया है।
जांच में पता चला कि आरोपी दो माह से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और वह टेली कॉलर के जरिए लोगों को रियायती दाम पर वीवो फोन देने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। टेली कॉलर लिखी हुए स्क्रीप्ट के जरिए लोगों को बताती थी कि कंपनी के लक्की ड्रा में उनका नाम आया है और कंपनी उन्हें 18 हजार के फोन को 4 हजार रुपये में दे रही है।
झांसे में आए लोगों को आरोपी पार्सल के जरिए फोन का बॉक्स भेजते थे, जिसमें फोन की जगह पर धन लक्ष्मी यंत्र या फिर फोन के वजन का कुछ और सामान डाल देते थे। पार्सल लेकर जाने वाला पोस्टमैन लोगों से पैसे लेने के बाद ही पार्सल देता था।
डसीपी प्रणव तायल ने बताया कि आरोपित पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र के लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…