प्रदेश राजस्थान

राजस्थान में कोरोना महामारी के मद्देनजर 10 से 24 मई तक रोडवेज बसों का संचालन बंद

HS-2021-05-07T183517.561

जयपुरः कोरोना महामारी के मद्देनजर राजस्थान में 10 से 24 मई तक रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने और इसकी संख्या में कमी करने के लिए यह निर्णय लिया है। रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (यातायात) लोकेश कुमार शहर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर बताया कि परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त वाहनों का दस मई प्रातः पांच बजे से चैबीस मई प्रातः पांच बजे तक बसों का संचालन बंद किया गया है।

इस दौरान निगम की वर्कशॉप्स एवं कार्यालय भी बंद रहेंगे, लेकिन निगम के सभी अधिकारी, मुख्य प्रबंधक, इकाई प्रभारी, मुख्यावास पर उपस्थित रहेंगे तथा बिना अनुमति के मुख्यावास नहीं छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंःरायबरेली के दो गांवों में 32 लोगों की मौत से मचा...

उन्होंनेे बताया कि इस अवधि के दौरान जिला कलेक्टर अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा वाहनों की मांग किए जाने पर निगम नियमानुसार वाहन उपलब्ध करेगा। साथ ही सभी चालक-परिचालकों को पाबंद किया गया है कि वह भी मुख्यावास पर उपस्थित रहे तथा फोन के माध्यम से अधिकारियों के संपर्क में रहें।