देश Featured

तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, पूर्व सांसद के भतीजे समेत चार की मौत

accident

रायपुरः बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र के मोछ मोड़ के पास बीती देर रात हाईवा और छोटा हाथी की टक्कर में 4 लोगों की मृत्यु हो गई । इस सड़क हादसे (Road accident) में पूर्व सांसद के भतीजे की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद लखनलाल साहू का भतीजा ग्राम फरहदा थाना जरहागांव जिला मुंगेली में रहता है और जेसीबी चलाता है। शुक्रवार को जेसीबी मशीन बरेला में खराब हो गई थी । जिसे खड़ा कर वह बस से बिलासपुर चला गया था और बिलासपुर से रात लगभग 11 बजे जेसीबी मशीन इंजन को बनवा कर छोटा हाथी क्रमांक सीजी 10 AU 0496 से चार लोग वापस आ रहे थे ।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव को मतदान जारी, शाम 6 बजे के बाद घोषित होगा परिणाम

वहीं बिलासपुर मुख्य मार्ग खमरिया के पास पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए ठोकर मार दी । इस जबरदस्त ठोक़र से छोटा हाथी सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने चारों घायलों को गुजर रहे लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया । पर चारों युवकों की मृत्यु हो गई थी । पुलिस ने हाईवा क्रमांक CG08 AD 1051 जब्त कर लिया है । वहीं हाईवा चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

मृतकों में भुनेश्वर साहू पिंटू पिता भारत साहू ,उम्र 36 वर्ष, निवासी अमोरा परसाकापा, ओमप्रकाश वर्मा पिता राम कुमार, उम्र 22 वर्ष, कडार, रघुवीर साहू पिता रामखिलावन साहू ,उम्र 24 वर्ष ,निवासी कुली लुथरा और पूर्व सांसद लखन लाल साहू का भतीजा महेश साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 40 वर्ष फरहदा शामिल हैं। नगर निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क किनारे पड़े तीन लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस दौरान चालक ऑटो के सामने सीट में फंसा हुआ था। उसे कड़ी मशक्कत कर गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)