मीरजापुर : लालगंज थाना क्षेत्र के गैपुरा मार्ग पर कुशियरा जलप्रपात के पास शनिवार को दर्शनार्थियों से भरी अनियंत्रित पिकअप पलट गयी। पिकअप सवार पर्यटक विजयपुर और विंध्याचल घूमने जा रहे थे। हादसे में कुल 33 पर्यटक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने 17 घायलों की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। लालगंज थाना क्षेत्र के घलाड़ गांव से एक पिकअप पर सवार होकर कुल 33 श्रद्धालु विजयपुर व विंध्याचल धाम दर्शन करने जा रहे थे। लालगंज-गैपुरा मार्ग पर कुशियरा झरना के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पिकअप असंतुलित होकर पलट गई और उसमें सवार सभी दर्शनार्थी घायल हो गए। लालगंज थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में कुल 33 दर्शनार्थियों की मौत हुई है। दो दर्शनार्थियों की मौत हो गई और तीन घायलों को ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी भेजा गया है। 16 घायलों का इलाज लालगंज सीएचसी और अन्य घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
दो साल की आराध्या को कोई चोट नहीं आई, वह सुरक्षित है
लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने बताया कि अर्जुन की बेटी आराध्या (02) स्पष्ट रूप से बच गई है। उसे हल्की सी खरोंच तक नहीं आई है. वह सुरक्षित है।
गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर
कलुई देवी (60), सोम (08), दुलारी देवी (55), रूपा (16), गुड्डी देवी (50), भोला (29), किशन (08), जय देवी (30), रिंकी (10), आकाश (28), सीता (38), अनारकली (55), नंदनी (12), काजल (05), आशा (30), भागीरथी (35) सभी निवासी ग्राम घलाड़ को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। .
इन घायलों का लालगंज CHC में चल रहा इलाज है।
आंचल (07), सोनी (18), भोला (50), रीता (12), नीलू (10), नेहा (12), युवराज (10), सोनी (14), पिंकी (06) सभी निवासी बादल और अतरैला राजा निवासी अर्जुन (32), ममता (30), साजन (12) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य लालगंज में चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री व डीएम-एसपी ने स्थिति की जानकारी ली
दुर्घटना की सूचना मिलते ही केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया और बेहतरी के लिए डॉक्टरों की टीम को आवश्यक निर्देश दिये. इलाज।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)