Home प्रदेश राजद सुप्रीमो लालू यादव ने छह टन वजनी लालटेन में बत्ती जलाकर...

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने छह टन वजनी लालटेन में बत्ती जलाकर किया कार्यकर्ता में ऊर्जा का संचार

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए छह टन के गुलाबी संगमरमर से बने लालटेन की बत्ती को जलाकर राजद के भविष्य को उज्जवल किया। इस दौरान लालू यादव बेहद खुश थे। राजद सुप्रीमो लम्बे समय के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद कार्यकर्ता वहां बड़ी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। राजद कार्यालय में छह टन के 11 फीट ऊंचे इस लालटेन में चौबीसों घंटे लौ जलती रहेगी। लालू यादव के इस लालटेन के उद्घाटन के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है। जेडीयू यह बताने से नहीं चूक रहा कि बिहार में अब लालटेन युग खत्म हो चुका है और पिछले 15 वर्षों से नीतीश कुमार ही बिहार को बिजली से रोशन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कार्यालय में लगे इस लालटेन को लालू यादव के लिए सरप्राइज के तौर पर रखा गया था। इस लालटेन को स्थापित होने और लालू के उद्घाटन करने तक इसे गुप्त रखा गया था। राजद नेता इसकी तस्वीर भी उद्घाटन से पहले सामने नहीं आने देना चाहते थे। इसके लिए कार्यालय के गेट को बंद करने के बाद उस पर बड़े-बड़े पर्दे लगा दिये गये थे। इससे पूर्व राजद सुप्रीमो वर्षों बाद पुराने अंदाज में नजर आये।

यह भी पढ़ें-‘आर्या 2’ का टीजर रिलीज, सुष्मिता सेन के लुक की जमकर हो रही तारीफ

लालू यादव बुधवार को सुबह खुली जीप में बैठकर खुद ड्राइव करते हुए राबड़ी देवी के सरकारी आवास से निकले और राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा तक गए। इसके बाद वहां गाड़ी बैक कर लौट गए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को चारा घोटाला मामले से जुड़े एक केस में पटना के विशेष अदालत में लालू यादव को कोर्ट ने सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया था। लालू यादव बांका ट्रेजरी केस में कोर्ट में हाजिर होने के लिए पटना पहुंचे और आज उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचकर लालटेन का उद्घाटन किया। इससे पूर्व लालू यादव ने आज सुबह खुली जीप की सवारी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version