Riddhima Kapoor ने पापा Rishi Kapoor के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट

42
rishi-kapoor-birthday

Rishi Kapoor Birth Anniversary: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर Rishi Kapoor के 72वें जन्मदिन पर उनकी बेटी Riddhima Kapoor ने पिता को याद किया। इस दौरान रिद्धिमा ने बेटी समायरा के साथ एक पुरानी फोटो पोस्ट शेयर किया। यह पुरानी तस्वीर ऋषि के जन्मदिन पर ली गई थी, जिसमें वह केक काटते नजर आ रहे हैं।

फोटो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट      

Riddhima Kapoor ने फोटे शेयर कर कैप्शन लिखा, “जन्मदिन मुबारक पापा। मैं चाहती हूं कि काश आप दोनों पोतियों के साथ अपना खास दिन मना रहे हों। आपकी ‘बंदरी’ सैम अब बड़ी हो गई है और बेबी राहा बहुत प्यारी है, वो बिल्कुल आपकी तरह है।” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें हर गुजरते दिन के साथ आपकी याद आती है। उन्होंने लिखा, “पापा, मैं हमेशा उन यादों को संजोकर रखूंगी, जो हमने साझा की है। हम आपको बहुत याद करते हैं और हर गुजरते दिन के साथ आपके लिए हमारा प्यार और गहरा होता जा रहा है।”

नीतू कपूर ने किया ऋषि कपूर को याद

वहीं नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर की एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें वह मोमबत्तियां बुझाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- ‘याद में… आप आज अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते।’ वहीं Neetu Kapoor के पोस्ट पर उनकी बेटी Riddhima Kapoor सहित कई सेलेब्स ने कमेंट्स किए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

राकेश रौशन और जीतेंद्र ने शेयर किया फोटो    

फिल्म निर्माता और अभिनेता राकेश रोशन ने जीतेंद्र और ऋषि कपूर के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दिवंगत एक्टर को याद करते हुए राकेश रोशन ने लिखा, “चिंटू चले गए, लेकिन कभी नहीं भुलाए जा सकेंगे। आपकी आत्मा अभी भी हमारे दिलों में रहती है।”

rishi-kapoor

ये भी पढ़ें: Haridwar News : फर्जी दस्तावेज लगाकर पास कराया लोन, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बता दें, 30 अप्रैल साल 2020 को ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और उनका लगभग दो साल से इलाज चल रहा था। वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क भी गए थे। ऋषि कपूर आखिरी बार 2022 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म “शर्माजी नमकीन” में दिखाई दिए थे। जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)